Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता।
इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही। दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही।
इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही। दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,प्यार जता कर अपना बनाते है,कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें भूलना मुमकिन नहीं है आपको मरने से पहले कही मर ना जायें.
115+ Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।
हम दोनों दूर हे,पर प्यार करना छोड़ा नही हे, भले ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने तोडा नहीं हे.
खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो पहले की बात और थी अब तुम जान हो हमारी।
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं, इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए, हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था, शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए.
कभी कभी इरादा सिर्फ दोस्ती का होता है और पता ही नहीं चलता मोहब्बत कब हो जाती है।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत करते है गलती किसी की भी थी चलो अब साथ में ठीक करते है।
तू जो बन जाये दवा इश्क़ की तो में मोहब्बत में बीमार होने को तैयार हूँ।
लड़ाई होने के बाद जब उनसे दुबारा बात होती है तो और ज्यादा प्यार आता है न उनसे बात करने में।
तू चाँद मैं सितारा होता,आसमान में एक आशिया हमारा होता लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।.
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है, याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए। सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और, झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो, मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
मोहब्बत सीखनी है, तो मौत से सीखो। जो एक बार गले लगा ले तो, फिर किसी का होने नहीं देती।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है, तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, बस एक बार देखो आँखों में मेरी, मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
पता नहीं ये प्यार है या मेरी नादानी, बस हर पल तुम्हे याद करना, मुझे अच्छा लगता है।

कैसे बीती रात किसी से मत कहना, सपनो वाली बात किसी से मत कहना, कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये, कैसे हुई बरसात किसी से मत कहना।
इश्क की चोट का कुछ,दिल पे असर हो तो सही। दर्द कम हो कि ज्यादा हो,मगर हो, तो सही।.
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया। ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
हसरतें मचल गई जब,तुमको सोचा एक पल के लिए, सोचो तब क्या होगा जब,मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए।
Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
दिल का हाल बताना नहीं आता, किसी ऐसे तड़पाना नहीं आता, सुनना चाहते हैं आवाज आपकी, मगर बात करने का बहाना नहीं आता,
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ, तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
3 thoughts on “115+ Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi”