Dosti Shayari In Hindi Short

Dosti Shayari In Hindi Short

Dosti Shayari In Hindi Short जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं

एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…

कहते भाई-भाई हैं,फिर क्यों करते लड़ाई-लड़ाई हैं दुश्मनी का सफ़र एक क़दम दो कदम,तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जायेंगे

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता तेरे भाई को दो चीजें पसंद हैं,एक तो चलती बस में लटकनाऔर अपनी गर्लफ्रेंड का मटकना

Dosti Shayari In Hindi Short

भाई-भाई के प्यार को खत्म कर दे किसी में इतना दम नहीं, भाई हमारे दिल की धड़कन है हमारा प्यार होंगा कभी भी कम नहीं

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है, भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं| दिल धड़कता है तो धड़कने दो, भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो

Dosti Shayari In Hindi Short

उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे, जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब, इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद

भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं, भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं |

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं, वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं|

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.

उम्मीदों की मंजिल डूब गयी, ख़्वाबों की दुनिया बह गयी, अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी, जब एक ख़ूबसूरत से लड़की तुझको ‘भईया’ कह गयी.

एक लड़की ने एक लड़के को आवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों, लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लो भाई या जान कंफ्यूज मत करों.

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखों जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं रिश्तें, और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास…!!!

Dosti Shayari In Hindi Short

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं, ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं…!!! Love u mere bhai

बड़ा भाई बाप जैसा होता हैं और छोटा भाई दोस्त जैसा होता हैं.

Dosti Shayari In Hindi Short

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच, रोशन रहे आप हज़ारों के बिच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…!!!!

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था, मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता.

आँखों में ‘शराफ़त’, चाल मी ‘नजाकत’ दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई’ फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

दुश्मनी का सफ़र एक क़दम दो कदम, तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जायेंगे.

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अंजान रहें, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वह इंसान रहे…!!!!

कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!! चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ…भाई हमेशा कहता हैं “कम खाया कर मोटी”

Related Posts

One thought on “Dosti Shayari In Hindi Short

Comments are closed.