Girlfriend Ko Manane Wali Shayari हमें आदत नहीं थी हर किसी पे फ़िदा होने की, तुम में बात ही कुछ ऐसी थी खुद को संभाल ना पाए।
जब भी किसी को चाहने का सवाल आया है, दिल को बस तेरा ही ख्याल आया है।
प्यार भी कितना अजीब होता है, वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून भी उसी के पास मिलता है।
ख्यहिशों और भी है तेरे अलावा मगर, तेरे सिवा खुदा से मांगा कुछ भी नहीं।
इंतजार रहता है तुम्हारा, कभी सब्र से और कभी बेसब्री से।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना, चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना। काबू में नहीं है आजकल ये दिल मेरा, हर वक़्त सिर्फ तेरी ही तारीफें करता है।
Girlfriend Ko Manane Wali Shayari
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही काफी है, मुलाकात की हमें इतनी भी जरुरत नहीं।
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही।
कुछ बोलता नहीं फिर भी सवाल करता हैं, उसके गालों का तिल बड़ा बवाल करता है।
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो, मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।
अक्सर जब थक जाता हूं दिन भर के कामों से, तो तेरे ख्यालों में खो कर सुकून ढूंढ लेता हूं।

बारिश का होना और तुम्हारा मेरे जहन में आना बड़ा खूबसूरत एहसास होता है। आज बारिश हुई यहां और अब चारों तरफ तुम्हारी यादों की खुशबु फैली हुई है।
तुम सपने में भी मुस्कुरा दो तो मैं नींदों में भी खुश हो जाता हुन। घडी पहनकर आऊंगा मैं तुमसे मिलने, तुम घड़ी में दुपट्टा अटका कर वक़्त रोक देना।
सुबह शाम हर रोज लिखूं तू वो कहानी है, तू गले से तो लगा, सारी शिकायतें मिट जानी है।
सुबह का वक़्त ठंडी हवा तुम्हारा ख्याल और सुकून ही सुकून। दिल को इस कदर मोहब्बत है उससे, सोए तो ख्वाब उसके जागे तो ख्याल उसके।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है, तेरी आवाज सुनकर ही, न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है, तेरी आवाज सुनकर ही, न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
लफ्ज़ न सही आंखें ही पढ़ लिया करो गले लगाने से डरते हो, कम से कम हाथ ही पकड़ लिया करो।
ताजमहल जितना कोई खूबसूरत तोहफा तो नहीं है मेरे पास जो तुम्हें दे सकूं, लेकिन तुम्हारे इन खूबसूरत होंठों की खूबसूरत हंसी को कभी कम नहीं होने देंगे।
सुकून मिलता है दिल को तुझे हर मन्नतों में मांग कर, मैं रोज़ तुमसे मिलता हूँ तेरे ख्यालों में हाथ थाम कर।
ऐसा वो ख्वाब नहीं जिसमे तुझे चाहा ना हो, ऐसी वो दुआ नहीं जिसमे तुझे माँगा ना हो। ज़िन्दगी का सफर यूँ ही कट जाएगा अगर होगा ना मेरा तेरा साथ तो ये लड़का सुधर जाएगा।
तेरा वो क्यूट सा चेहरा आज भी मुझे याद है जिसे देख के मैं तुझमे डूब जाया करता था, तेरी वो हंसी आज भी मुझे याद है जिसे देख के मैं सरमाया करता था।

वो मोहब्बत बहुत गहरी है, जो शुरू ही दोस्ती से होती है। प्यार में कसमें नहीं खाई जाती है, आंखें बंद करके एक दूसरे पर भरोसा किया जाता है। जैसे उस चाँद के पास सितारा है वैसे ही सनम हम सिर्फ तुम्हारे है।
जब भी मिले हम दोनों तो तुम कुछ यूँ करना, तुम बालों में हाथ फेरना मेरे और मैं हौले से मुस्कुरा दूंगा। चाहे जिंदगी भर सताना पर बस छोड़ कर मत जाना।
मैं Promise करता हूँ तुम्हारी खुशियों और गम में तुम्हारा साथ निभाउंगा, कभी जरुरत पड़ी आधी रात को मेरी तो झट से जाग जाऊंगा।
Girlfriend Ko Manane Wali Shayari
ज़िन्दगी तो बन ही गयी हो तुम अब मेरी Wife भी बन जाओ। वो दुआ ही क्या जिसमे शामिल ना हो तुम।
दिल करता है तुम्हें बाँहों में लेकर Do Not Disturb का मोड लगा दूँ। कहीं नजर ना लग जाए तेरी इस मुस्कान को, दुनिया की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को।
तेरी मुस्कुराहटों का असर कुछ इस कदर होता है मुझ पर कि बेवजह कभी कभी मुस्कुराने लगता हूँ।
तुम भी promise करो ना जब कोई नहीं होगा मेरा तुम तब भी साथ निभाओगी, इस ज़िन्दगी के सफर को मेरे साथ बिताओगी।
तू ही *बता… कैसे *छोड़ दूँ मैं तुझसे *Mohabbat करना? तू मेरे *नसीब में ना सही… लेकिन मेरे *Dil में तो है !
One thought on “Girlfriend Ko Manane Wali Shayari”
Comments are closed.