Good Morning Suvichar In Hindi: सुप्रभात दोस्तों, नए दिन की शुरुआत साकारात्मक विचार, ऊर्जा और भारबपूर उत्साह के साथ अगर हो, तो दिनभर मस्तिष्क सक्रिय रहता है व कार्य में लगन और पूर्णरूप से व्यस्थ रहता है। जिस भांति सूर्य की निकलती किरणे धरा पर से अंधेरे को प्रतिरोज मिटाने का कार्य करती हैं, ठीक उसी प्रकार हर नया सवेरा हमारे जीवन में नए उत्साह और चुनौतियों के साथ आता है। इसी के साथ हमारे नई दिन की शुरुआत Good Morning Suvichar in Hindi for Success के साथ अगर हो, तो ये हमारे दिन को और भी खुबसूरत बना सकते हैं।
* सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है; खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है; हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है; सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं। सुप्रभा
* “फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ , आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई. सुप्रभात !”
जीत निश्चित हो तो, कायर भी जंग लड़ लेते है…
बहादुर तो वो लोग है ,जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते ।
भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे…
मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है , तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे ।
सुप्रभात
“इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है |
सुप्रभात
एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है..
खुद कितने भी उलझे रहो
पर दूसरों को हमेशा मिठास दो.!!
💐 आपका दिन मंगलमय हो 💐
Good Morning Suvichar Images

* शिकायतें तो बहुत है तुझसे
ए ज़िन्दगी पर
चुप इसलिए हूं, कि जो दिया तूने वो
भी बहुतों को नसीब नहीं होता।
* अगर ज़िंदगी में कुछ
जलाना ही है तो,
अपना क्रोध जला दो।
Good Morning
* जीवन में अगर कोई सबसे सही
रास्ता दिखाने वाला मित्र है तो वो है,
“अनुभव”
Good Morning Suvichar Image
कठिन परिस्थितियों में
संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य
संपत्ति विकसित होती है,
जिसका नाम है-“आत्मबल”।
Good morning
━━━━✧❂✧━━━━
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है!
GOOD MORNING🌹
जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही
भगवान से करीब रहोगे, क्यूंकि सदैव
पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !
🌹सुप्रभात आपकी दिन शुभ हो🌹
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
लेकिन मंजिल तक तो कर्म
ही पहुँचाता है!
सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।
ताकत बढ़ती है जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती है जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता है जब हम साझा करते हैं,
और रिश्ते बढ़ते है जब हम परवाह करते है!
इसी सकारात्मक सोच के साथ आपको
कहते हैं गुड मॉर्निंग!
जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब
सकारात्मक हो तो जिंदगी अपने
आप सकारात्मक हो जाती है।
Life Good Morning Suvichar

उम्मीद से भरी सुबह में आपका स्वागत है
ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें!
आपका दिन शुभ हो! सुप्रभात
प्रतिदिन की गई छोटी सी
कोशिश एक दिन बड़ा
परिणाम लाती है! गुड मॉर्निंग!
कोशिश करो कि जिंदगी का हर
लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि
जिंदगी नहीं रहती मगर अच्छी यादें
हमेशा जिंदा रहती हैं!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
मुस्कुराहट ही हमे जिन्दगी
जीने का अहसास दिलाती है!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको!
Good Morning Have A Nice Day!!
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि जो
कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है!
आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो कठिन रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है,
जो मेहनत से कभी घबराते नहीं।
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाइये “लाजवाब मोती”
कभी किनारों पे नहीं मिलते!
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी
फूलों की तरह महके ये जिंदगी
तुम्हारी मुझे क्या और चाहिए
जिंदगी में बस कभी खत्म न हो
ये दोस्ती हमारी! सुप्रभात!
हर सुबह तेरे और करीब ले आती है
क्यूं जिंदगी तेरे एहसास से,
इतनी महकती है! Gd Morning Dear!
वक्त और हालात हमेशा
बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नही बदलते!
प्यार वो जो जज़्बात को समझे
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले
पर अपना वो जो बिना कहे
हर बात को समझे! Good Morning!
Anmol Vachan Good Morning Suvichar

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग! दोस्त
प्यार मे जुदाई भी होती है
प्यार मे बेवफाई भी होती है
थाम के देख मेरा हाथ,
पता चलेगा प्यार मे सच्चाई
भी होती है! गुड मॉर्निंग!
सभी का सम्मान करना
बहुत अच्छी बात है,
पर आत्मसम्मान के साथ
जीना खुद की पहचान है।
आपके जीवन की खुशी आपके
विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
इसलिए सकारात्मक सोचें और खुश रहें।
गुड मॉर्निंग! दोस्त आपका दिन शुभ हो।
एक Rose उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
जैसे की आप Good Morning
सदा मधुर बोलें। लोगों को खुश रखने व लोकप्रिय होने का यह सबसे सरल उपाय है।
संसार में सभी वस्तुओं में विद्या सबसे श्रेष्ठ है। न इसे चुराया जा सकता है और न यह प्रयोग करने पर नष्ट होती है। हितोपदेश
जो विचार कार्यरूप में परिणत नहीं होता, उसकी तुलना गर्भपात से की गई है। ऐसे कार्य की, जो विचार पर आधारित नहीं हैं, अस्त-व्यस्तता एवं अराजकता में गणना की जाती है। पं० जवाहरलाल नेहरू
इस बात को हमेशा ध्यान रखिए कि इतिहास सामान्य लोगों को कभी याद नही रखता है। उसमे या तो बहुत अच्छा करने वाले या बुरा करने वाले व्यक्ति ही दर्ज होते हैं। अब यह आपको निर्धारित करना हैं कि आप किस श्रेणी में अपना नाम लिखवाना चाहते हैं।