हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
- तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है बट मेरी अक्कड़ तो खानदानी है
- तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम, ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
- सुन पगली… तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।
- दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
- तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही लोग जल जायेंगे महफ़िल में , चिरागों की तरह
- बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं, वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।
- वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते।
- हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं, जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं, जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।
- 👉Are Pagli..👸🏻 अब तु ❤जल्दी से मान जा, 💃🏻 अब😗 रोज-रोज सरीफ 😈 रहने की Acting नही होती 😘😍
- दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
Attitude😏 के 👉#बाजार 🌆में जीने 🚶🏻का अलग 😎ही #मजा😉 है लोग👉👦#जलना 😡नहीं❌ #छोड़ते 😠 और➡ #हम_मुस्कुराना 😄

- बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं, हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।
- सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।
- मेरा वाला थोड़ा लेट आयेगा, लेकिन जब आयेगा तो लाखो में एक आयेगा।
- सुनो जिसकी #फितरत थी #बगावत करना ,., हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है.
- माना की तू किसी रानी से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।
- दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
- जब😒 #जान😘 #प्यारी☺ थी तो #दुश्मन👹 #हज़ारों👈 🔢थे ✔ . अब☝ #मरने 👩🔫का #शौक😞 हुआ✔ तो #क़ातिल🔪 नही ❌मिलते 😏
बैबी 💃 तू #आम सी # लड़की 👩 है, # तुझे_ख़ास बना दूंगा, # जिस दिन # दिल 💝 दिया, # इतिहास बना #दूंगा ।।
- दोस्तों थोड़ी इज्ज़त किया करो हमारी… वरना #Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी।
- हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये, हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं, तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को, हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।
- Attitude तो अपना भी खानदानी है,और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं। हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
- बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी, पर गलत राहो से होकर जाऊ इतनी जल्दी भी नही।
- हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते, हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते, हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा, क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।
2 thoughts on “हिंदी शायरी दो लाइन Attitude”