ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा; तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा; कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं; लेकिन तुम जिसको चाहो, वो खुश नसीब होगा!
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच, में ने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क, हज़ारों के बीच.
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी, मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह, उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना; उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना; दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने; तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई; जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई; हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी; गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ तो दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते.
कभी हँसता है प्यार, कभी रुलाता है प्यार; हर पल की याद दिलाता है यह प्यार; चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार;
बस इतना ही कहा था, कि बरसो के प्यासे हैं हम; उसने अपने होठों पे होंठ रख के, हमे खामोश कर दिया!
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया, मुड़ कर देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गयी.
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे; मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई; दोनों को इक अदा में रजामंद कर गई; शक हो गया है सीना, ख़ुशी लज्जते-फ़िराक; तकलीफे-पर्दादारी-ए-ज़ख्म-जिगर गई!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर; प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर; कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में; आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर। हिंदी शायरी लिखा हुआ
ग़ज़ल लिखी हमने उनके होंठों को चूम कर, वो ज़िद्द कर के बोले… ‘फिर से सुनाओ’ हिंदी शायरी
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते है आप से… ❤Love UUU…..❤
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है! कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम! वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
कोई छुपाता है, कोई बताता है; कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है;
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे! दुनिया में हम खुश नसीब होंगे! दूर से जब इतना याद करते है आपको! क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
2 thoughts on “हिंदी शायरी लिखा हुआ”