Instagram Shayari Caption

110+ Best Instagram Shayari Caption

इंस्टाग्राम को आप एक सोशल मीडिया ऐप की तरह उपयोग करते ही है। आप अपनी Instagram Shayari Caption प्रोफाइल को अच्छा बनाने के लिए फोटोस पोस्ट करते रहते है। फोटोज तो है हर कोई पोस्ट करता है, पर अगर आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ छोटा सा कैप्शन डालना चाहिए। इसलिए हमने आपके लिए यहाँ सभी प्रकार के Hindi Instagram Shayari Caption लिखे है, जिन्हे आपको केवल कॉपी करके अपनी पोस्ट में paste करना होगा।

खेल ताश का हो या जिंदगी का ,

अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो

दिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ,

अगर तमाशा करने लगे तो ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी !!

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,

बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे….

दिल और दिमाग जिद पर अड़े है,

दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है..

कमीनो का बाप हूँ, हरामियो का दादा हूँ,

मेरे डैड एक किंग और मैं एक शहजादा हूँ.

मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूँ,

मैं भूल गया था कि तुम एक मूर्ख हो।

हम मरेंगे तो उस अंदाज़ से,

जिस अंदाज़ में लोग जीने को तरसते है

बिकने वाले और भी है, जाओ जा कर खरीद लो

हम ‘कीमत’ से नही ‘किस्मत’ से मिला करते है.

One Word Caption For Instagram Post

110+ Best Instagram Shayari Caption

Not a king, I am a tiger,
So people are not respectful,
See you with my permission .. !!

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,
लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है..!!

Aukat ki baat mat kar ai dost,
People are more afraid of my mustache than your gun .. !!

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!!

What will frighten me with death,
We have been born in the slum of murderers .

हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!

We keep weapons for hobby,
Our name is enough for fear .. !!

दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!

तुम्हारे साथ होने से ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत सी लगती है।
Tumhare sath hone se ye duniya bahut hi khubshurat si lagti hai.

तेरी आंखों में जादू है जिससे देखकर मैं तुझमें ही खो जाता हूं।
Teri aankhon me jadu h jisse dekhaker main tujhme hi kho jata hu.

आपको जी भरकर देखने में ही मेरे दिल को सुकून मिलता है।
Aapko jee bharker dekhne me hi sukoon milta hai.

तुम मेरी जरूरत नहीं, मेरे लिए जरूरी हो।
Tum meri jarurat nahi, mere liye jaruri ho.

मेरे जीवन का पहला ख्वाब हो तुम, जिसे मैं बेहद ही चाहता है।
Mere jeevan ka pahla khwab ho tum, jise mai behad hi chahta hai.

Love Shayari Captions For Instagram

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम !!
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम !!
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम !!
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम !!

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है !!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है !!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा !!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है !!

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा !!
जैसे हर अमावस में चांद मांगा !!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे !!
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा !!

कोई चाँद से मोहब्बत करता है !!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जो हमसे मोहब्बत करता है !!

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!

Short Shayari Captions For Instagram

110+ Best Instagram Shayari Caption
  • सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
  • वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
  • नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
  • उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
  • गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
  • ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
  • दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
  • हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
  • आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
  • क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।

Instagram Shayari Love Copy Paste

हमारी शराफत का फायदा 👈
उठाना बंद कर दो 😎
जिस दिन हम बदमाश हो गए 😈
क़यामत आ जायेगी 💥😀

बहुत smart हो गए हैं लोग 👥
रिश्ता वही तक रखते हैं 💞
जहाँ तक मतलब होता है 😎😏

बिकने वाले और भी हैं 😊
जाओ जाकर खरीद लो👈
हम कीमत से नहीं 💢
किस्मत से मिला करते हैं. 🥰

Pagli Hum Prince 👑 Hai
Raaz Karna To Hamare 🚶 Khun Mai Hai
Chahe Vo Kilo 🏯 Par Ho Ya Dilo ❤️ Par.

जितना बदल सकते थे
ख़ुद को बदल लिया ☝️
अब जिसको शिकायत है
वो अपना रास्ता बदले 😎

वह व्यक्ति सफलता की कीमत 💪
कभी नही समझ सकता😀
जो कभी असफल नही हुआ ☝️

Related Posts