एक तरफ़ा प्यार बहुत ही अलग होता है यहाँ हर दिन आप उस व्यक्ति को बहुत प्यार करते है और आज हम One Sided Love Status In Hindi | एक तरफा प्यार शायरी लेके आये है अपने भी कभी न कभी या किसी से अभी पसंद करते होंगे और आप उसको अपने दिल की बात कहना चाहते होंगे लेकिन उस व्यक्ति को आपसे कोई लेकिन आप उससे बहुत ज्यादा एक तरफ़ा प्यार करते है।
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
Har ek sacha pyar ek tarfa
nahi hota par ek tarfa pyar
hamesha sacha hota hai
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था।
Mene kisi ko kho diya ji mujhse
pyar nahi karta tha lekin tumne
wo khoya hai jo sirf tumse hi
pyar karta tha.

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.
Jinke dil saaf hote hain na,
Vo akksar thukra diye jate hain
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ.
Palkon ki is luka chupi ko dil
kehte hai me pyar man lu na
keh ke tum hans deti ho, kese
me inkar man lun.
मेरे साथ तुम रहोगी तो सारी बलाये
टल जाएगी तुझे छूना तो चाहता हु
मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी
चुकाना पड़ता है.
Mere sath tum rahogi to sari
balaye tal jayengi tujhe chuna
to chahta hun meri sari ungali
kat jayengi chukana padta hai.
One Sided Love Status In English

तेरी गलियों से हर रोज गुजरा करता हूँ मैं
तुझे देखने के लिए ही हर रोज जागा करता हूँ मैं
अब तो खुदा भी हैरान हैं मेरी आशिकी देखकर
की हर दुआ में बस तुझे ही क्यों माँगा करता हूँ मैं
एक तरफा मोहब्बत का एक अलग ही अफसाना है,
चेहरे पर झूठी हँसी लेकर आँखो मे आँसू को छुपाना है,
और जिसे चाहते हैं वो कभी मिलता ही नही, फिर क्यों
उस एक ही शख़्स की चाहत मे मरजाना है
वो दोस्त बोलती थी ,और मुझे उससे इश्क़ बेशुमार हो गया
फिर क्या ,खुद को खंजर मार कर गुनेहगार हो गया
और ना चाहते हुए भी उसके लिए बेकारार हो गया
कुछ इस कदर मैं एक तरफा मोहब्बत का शिकार हो गया
उसकी हर खुशी के लिए मेरी जान निसार है।
न जाने फिर क्यों मेरी मोहब्बत से उसे इंकार है,
सुना है किसी ओर को चाहने लगी है वो,
चलो दो तरफा न सही पर,
मेरा एक तरफा प्यार भी तो प्यार है।…
कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैंने
उसकी ना को भी हाँ में बदलना चाहा मैंने
हाँ नाकामयाब हुआ में हर बार
इस बात का गम नहीं
एकतरफा प्यार था मेरा पर किसी से कम नहीं.
ना दुनिया की ‘फिक्र’,ना तुम्हें पाने की ‘ज़िद’
पर हर लम्हें मे तुम्हारा ‘जिक्र’
ना बेवफाई का सितम
ना वफ़ा का वादा
कुछ ऐसा था,तुमसे हमारे दिल का नाता ।।
मेरे “एकतरफा प्यार” की कुछ यूँ कहानी हुई।
मेरी आँख- आँख कम, ज्यादा पानी हुई।।
कि मेरी ज़िन्दगी भी मुझसे अनजानी हुई।
ये दो लोगों में बँटने से बेगानी हुई।।
One Sided Love Status In Hindi 2 Line

Ishq की इबादत मे गम के बादल छा जाते हैं
जब पता चलता है जिससे हमनें aashiqi लङाई,
वो किसी ओर से aashiqi कर बैठे हैं।
साथ होने का दिल तो बहुत करता है ……
पर साथ हो नही सकते….
क्यों कि मुझे पता है कि
तुम मेरी कद्र कर नही सकते…..
ऐ खुदा तुं मुझपर एक एहसान कर दे ।।
मेरी मौत -ए ऐलान कर दे ।
और जिसे मैं चाहती हुँ
तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!
यह सर्द हवाएं
भी मुझपे बेअसर है
दिल तेरा हो चुका है क्या
तुझे इस बात की खबर है..!
में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ
क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है
ना की तेरे जिस्म से !!
उन्हे शक है कि “हम” उनपे मारते है,
हमें शक है कि “वो” हमपे मारती है,
जिंदगी की ड़ोर युही “गुजर” जाती है,
न वो “कुछ” पूछती है न “हम” कुछ कहते है”
छोड़ दिया है हमने,
बेवजह किसी को “तंग” करना,
जब कोई अपना “मानता” ही नहीं,
तो याद “दिलाकर” क्या करना”