Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे, ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे, किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे

तड़प के देख किसी की चाहत में, तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं, यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता, हर रास्ते का मुकाम नहीं होता, अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता

प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी, सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल, बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते

मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।

कुछ ना कुछ तो कर राहा हू, तुझे अपना बनाने को, तकिल्फे हो रही है तो भी सेह राहा है, तुझे अपना बनाने को!

फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा, जरा सोंच क्या खुसी मिलेगी, जान उस पल जीस पल तेरी मांग में, मेरे नाम का सिन्दूर होगा

तुझको अपनी रूह में उतार लूँ, खुद को तेरी चाहत में सवार लूँ, नहीं चाइये मुझे इस दुनिया से कुछ और बस एक मिल जाये तो अपनी ज़िन्दगी गुज़ार लूँ.

मुझे महसूस हो रही है, फिज़ा में तेरी खुशबू, दिल थाम मेरी साँसों में तेरी याद अभी भी ताज़ा ताज़ा है.!

दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता., सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.

मोहब्बत का कोई रंग ही नहीं है, फिर भी वो रंगीन है! प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है!!

मुझे ना तेरा कल चाहिए, ना तेरा आज चाहिए, मुझे तो बस तू चाहिए, शामो सुभा तू चाहिए!

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना तो कभी मौत का इंतज़ार करते है, वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है

कागज पे तो अदालत चलती है, हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये!

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे

कितनी तारीफ करू में तेरी मुस्कान की बन जाओ बहू मरी अम्मी जान की!

Romantic Lines For Girlfriend In Hindi

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की, तेरा लिबाज बनजाउं, तुझे बना कर समन्दर और खुद प्यास बन जाऊँ, आज पहलूँ में, मुझे टूट कर बिखर जाने दो, कल को शायद मुंकिन नहीं,की मैं तुमको पाऊँ !

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये, कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है.!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं., तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है.! बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.

कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ.

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो., तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो

उनके प्यार का असर कुछ इस कदर मुझपर छाया, इस प्यार को बुरा कहने वाला अपना भी बुरा नजर आया.

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ ! जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ..

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *