Are you searching for Instagram / Facebook captions for sadness or love failure? If yes, then this article is for you. In this article, we are going to share heartbreak captions for Instagram. We are trying our best to gather Saddest Captions For Instagram about the loneliness that is perfect for expressing a sad mood.
Grief is not as heavy as guilt, but it takes more away from you.
A lot of you cared, just not enough.
You won’t ever understand that how much it hurts to let you go.
Every ‘I am okay’ actually means ‘I am totally broken.
What do you do when the only one who can make you stop crying is the one who made you cry?
What do you do when the only one who can make you stop crying is the one who is making you cry?
sad captions for instagram in hindi english

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे;
कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिन्हें मजबूत करते करते,
इंसान खुद ही कमज़ोर हो जाता है !!
अब उनकी तलाश मैं निकलने से क्या फायदा,
वो बदल गए है ,खो गए होते ,तो बात और थी।।
हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी ।।
ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे ।।
Sad Instagram Captions
वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा ।।
जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये ।।
मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे
और मत आकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ ।।।
ज़िन्दगी मैं चिंता उतनी ही करे कि काम बन जाए
और इतनी भी नही की जिंदगी गुमनाम हो जाये
ज़िन्दगी बेहाल है सबको मालूम है
फिर भी लोग पूछते है “और सुना भाई क्या हाल है” ।
sad captions for instagram reels