शायरी लव रोमांटिक

शायरी लव रोमांटिक

शायरी लव रोमांटिक

  • चार दोस्त, दो साइकिलें,
    खाली जेब और पूरा शहर,
    एक खूबसूरत दौर
    ये भी था जिंदगी का।
  • कोई किसी का नही होता,
    जब दिल भर जाता है,
    तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।
  • प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
    दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
    ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
    जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

प्यार करने से पहले
पैसा कमा लेना यारों,
क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर
चौराहे पर नीलाम होता है।

नफ़रत हो जायेगी तुझे
अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज
में तुझसे बात करुं।

नहीं शिकायत रही अब
मुझे तेरी नजर अंदाजी से,
तू बाकियों को खुश रख
हम तन्हा ही अच्छे है।

शायरी लव रोमांटिक

रोता वही है, जिसने महसूस
किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने
वालों की आंखों में न शर्म होती है,
और न पानी।

आपको जिससे खुशी मिले
आप उसी से बात करो,
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे
और आज भी अकेले है।

कदर वो होती है,
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो,
उसे पछतावा कहते है।

  • किस्मत दोस्त नहीं
    फिर भी रूठ जाता है,
    बुद्धि लोहा नहीं
    फिर भी जंग लग जाती है,
    आत्मसम्मान शरीर नहीं
    फिर भी घायल हो जाता है,
    और इंसान मौसम नहीं
    फिर भी बदल जाता है।
  • जख्म वही है जो छुपा लिया जाए,
    जो बता दिया जाए वो
    तमाशा बन जाता है।
  • समुंदर की चाहत में कहीं
    दरिया को ना भूलना तुम,
    बेशक लाख दर्द सहना पर किसी
    अपने को बेवजह ना रुलाना तुम।
शायरी लव रोमांटिक
  • पानी में पत्थर मत मारो |शायरी लव रोमांटिक
    उसे भी कोई पिता होगा,
    जिंदगी में उदास कभी
    ना रहना यारों, क्योंकि तुम्हें भी
    देख कर कोई जीता होगा।

कोई भी हमारे आँसुओ
पर ध्यान नहीं देता,
कोई भी हमारे दुखों
पर ध्यान नहीं देता,
कोई भी हमारे दर्द
पर ध्यान नहीं देता,
सब सिर्फ हमारे
ग़लतियों पर ध्यान देते हैं।

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो
तो थोड़ा सबर रखो दोस्तों,
क्योंकि रो कर फिर हसने
का मज़ा ही कुछ और होता है।

दूरियाँ किसी भी
रिश्ते को तोड़ नहीं सकती,
नज़दीकियों किसी भी
रिश्ते को जोड़ नहीं सकती,
दिल में एक दूसरे के
लिए भावना होनी चाहिए,
और विश्वास होना चाहिए,
तभी रिश्ते बने रहते है।

दूसरों पर उम्मीद करने के बजाय, शायरी लव रोमांटिक
कभी खुद पर उम्मीद रख कर देखो,
वह भी दर्द बहुत देते हैं।

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी
पूरी हो जाती है और ख्वाहिशें
बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।

कभी किसी की भावनाओं के
साथ मत खेलो,
सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।

किसी ने पूछा लड़की होने का
सबसे कठिन हिस्सा क्या है?
उसने आँसू के साथ जवाब दिया,
शादी के बाद अपने ही
घर में मेहमान बनना।

मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है,
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो।

रुक जाए मेरी धड़कन
इसे मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है
तुझे याद करते करते।

  • घर की सारी परेशानियों को वो,
    खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
    पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
    इसलिए वो छुप के रो लेता है।
  • खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
    प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
    हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
    वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
  • जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने
    के लिए पत्थर ही मारा जाए,
    लहजा बदल कर बोलने से
    भी बहुत कुछ टूट जाता है।

Related Posts

One thought on “शायरी लव रोमांटिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *