हमारे जीवन में हमारे विचार एक बीज की तरह होते है तथा कर्म ही इस विचार के फूल है और इन कर्म रुपी फूलो पर जो फल लगते है उन्ही का नाम सुख तथा दुःख है। Suvichar in Hindi Latest हमारा भविष्य भी उसी विचार रुपी बीज का ही वृक्ष होता है। यदि तो आपके द्वारा बोया गया यह बीज रूपी विचार अपने जीवन के भविष्य में आने वाले प्रसन्न जीवन, ख़ुशी और सफलता को ध्यान में रखते हुए बोया गया है। तब निश्चित ही आप अपने विचारो की शक्ति और प्रभाव से भविष्य में अपने जीवन को मनचाहा आकार दे सकते है और अपने जीवन में ख़ुशी और सफलता निश्चित ही हासिल कर सकते है।
Suvichar in Hindi
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जिसे मनुष्य कभी नहीं देखता है,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जिसे मनुष्य कभी जीत नहीं पाता है।
*****************************************************************
किसी व्यक्ति को हमेशा डाक नहीं भेजा जाना चाहिए, वह अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि डाकिया ने उस व्यक्ति की वजह से दूसरे तरह से खुश हैं।
**************************************************************************
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते हैं, जब तक हम वो काम नामुमकिन ही लगता है।
******************************************************************************
“जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते है
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है”
*******************************************************
“जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है”
Suvichar in Hindi Latest 2023
“संभाल कर चल नादान
ये इंसानों की बस्ती है
ये रब को भी आजमा लेते है
फिर तेरी क्या हस्ती है”
********************************************************

“आँसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है”
*******************************************************************
“किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती
जो लोग दिल में होते है वो किस्मत में नहीं होते”
*********************************************************************
“हर किसी के अंदर
अपनी ताकत और अपनी कमज़ोरी होती है
मछली जंगल मे नहीं दौड सकती
और शेर पानी मे राजा नहीं बन सकता
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए”
****************************************************************************
“शानदार रिश्ते चाहिए
तो उन्हें गहराई से निभाइये
लाजवाब मोती कभी किनारों पे नही मिलते”
********************************************************
“जिस दिन हम ये समझ जायेंगे
कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे”
**************************************************************
“जिंदगी के किसी भी रिश्ते में निखार
सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता
बल्कि हालात और वक़्त नाज़ुक हो
तब दिल से हाथ थामने से आता है”
2023 Suvichar in Hindi Latest
“अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते
सुख दुख तो अतिथि है
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे”
**************************************************
“जिनके पास अपने हैं
वो अपनों से झगड़ते हैं
जिनका कोई नहीं अपना
वो अपनों को तरसते हैं
कल न हम होंगे न गिला होगा
**************************************************
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा”
**************************************************
“बक्श देते है भगवान उनको
जिनकी किस्मत खराब होती है
वो हरगिज नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नियत खराब होती है”
************************************************************
“झुकते वो है जिनमें जान होती है
अकड़ना मुर्दों की पहचान होती है”
****************************************************************

“समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है
कोई अहम में रह जाता है
बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो
इंसान क्या चींटियां भी नहीं आती”
********************************************************************
“पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश
और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो
निखर कर बिखर जाये वो कर्तव्य है
और जो बिखर कर निखर जाए वो व्यक्तित्व है
नाम और बदनाम में क्या फर्क है
नाम खुद कमाना पड़ता है
बदनामी लोग आपको कमा के देते है”
******************************************
“टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो खास होता है
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है”
*********************************************
“मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं
मन में रखने से फासले हो जाते हैं”
Whatsapp Suvichar in Hindi Latest
“कब मिल जाए किसी को मंज़िल ये मालूम नहीं
इंसान के चेहरे पर उसका नसीब लिखा नहीं होता”
“किसी ने पूछा
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं
मैंने हंसकर कहा वक़्त
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं”
*********************************************
“सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है
ये तो अंदरुनी ताकत है
जो सब में नहीं होती”
******************************************************
“सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में
किसी का काश
और किसी का अगर रह ही जाता है”
***********************************************************
“झूठ कहते है लोग
कि संगत का असर होता है
आज तक ना काटो को महकने का सलीका आया
और ना फूलों को चुभना आया”
***************************************************
“कलम से खत लिखने का रिवाज
फिर आना चाहिए साहब
ये चैटिंग की दुनिया बड़ा फरेब फैला रही है”