suvichar In Hindi Love

suvichar In Hindi Love

suvichar In Hindi Love इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जाना चाहिए। प्रेम के बिना जीवन बिना फूल या फल के वृक्ष के समान है। जीवन में धारण करने के लिए सबसे अच्छी चीज एक दूसरे की है। कभी प्यार न करने से बेहतर है प्यार करना और खो देना।

किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती,

प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है !!

************************************************************

प्रेम वो चिज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देती,

और नफरत वो चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती !!

***********************************************************

प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए,

प्रीत करिये मछली जैसी जल सुखे मर जाए

**********************************************************

प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,

और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !!

*******************************************************************

किसीको प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,

और किसीका प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है !!

suvichar in hindi love Latest

ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,

अगर बोलता तो क़यामत होती !!

दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है,

वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!

****************************************************************

जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,

एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े,

दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो

और उसके बिना रहना पड़े !!

******************************************************************

suvichar In Hindi Love

नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,

वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!

*******************************************************************

प्यार कोई चीज नहीं,

जिसे महेनत से हांसिल किया जाए,

प्यार कोई मुकद्दर नहीं,

जिसे तक़दीर पे छोड़ा जाए,

प्यार एक यकीन है भरोसा है,

लेकिन यह इतना आसान नहीं,

की किसीसे भी किया जाए !!

Latest suvichar in hindi love

जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो,

चाहो उसे जो जान से भी ज्यादा प्यारा हो,

राह में तो मिलेंगे साथी बहुत लेकिन,

साथ दो उसका जिसने भीड़ में भी आपको पुकारा हो !!

*************************************************

पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,

ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,

किसीको प्रेम करो तो सच्चे दिल से,

क्यूंकि ये जिन्दगी फिर कहाँ मिलती है !!

**********************************************************

ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में,

जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !!

Love Quotes in Hindi

दिल से चाहो तो सजा देते है लोग,

सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते है लोग,

क्या देखेंगे दो इन्सानो का मिलन,

साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते है लोग !!

*********************************************************************

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,

इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!

**************************************************************

तकलीफ और मोहोब्बत

दोनो इन्सान को आंसू देते है,

लेकिन फर्क इतना है की

तकलीफ कभी न कभी ख़त्म हो जाती है,

और मोहोब्बत कभी ख़त्म नहीं होती है !!

*************************************************************

हो सके तो जिन्दगी में दो काम कभी मत करना,

झूठे इन्सान से प्रेम और सच्चे इन्सान से गेम !!

******************************************************************

राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा की,

प्यार का असली मतलब क्या होता है ?

उन्होंने हंसकर कहा की

जहाँ मतलब होता है,

वहाँ प्यार ही कहाँ होता है !!

Love Quotes in Hindi

suvichar In Hindi Love

नम्रता कठोरता से अधिक शक्तिशाली है,

जल चट्टान से अधिक शक्तिशाली है,

प्रेम बल से अधिक शक्तिशाली है !!

*********************************************************

प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,

चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर !!

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो,

हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !!

*****************************************************

सारा करिश्मा मोहब्बत का है,

वरना कौन पत्थर की दीवारों को

ताजमहल कहता है !!

***********************************************************

अजीब जुल हुए है मोहोब्बत पर भी,

जिन्हें मिले उन्हें कदर नहीं,

जिन्हें कदर थी उन्हें मिली नहीं !!

Love Quotes in Hindi

प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है

की दुनिया से भी लड़ जाते है,

और कमजोर इतने हो जाते है की

एक इन्सान के बिना नहीं रह पाते है !!

Love Quotes in Hindi

दिल आदमी का होता है बंजारों की तरह,

ज़रा सी छाँव मिली और डेरे वहीं जमा लिए !!

Related Posts